Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

श्री ओम बिरला जी लोक सभा स्पीकर जी से राजभवन गांधीनगर में गुजराज युवा संघ डेलिगेशन टीम ने मुलाकात की।

0 24

अशोककुमार चंदेल बौद्धिक भारत अहमदाबाद

आज आप सभी समाज बंधुओ को बताते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है की श्री ओम बिरला जी लोक सभा स्पीकर जी से राजभवन गांधीनगर में गुजराज युवा संघ डेलिगेशन टीम ने मुलाकात की गुजराज़ युवा संघ के संयोजक श्री भरत राजपुरोहित मंडवाड़ा ने बताया कि हम सर्व प्रथम ओम बिरला जी को हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करना चाहते है की उन्होंने अपना इतना महत्वपूर्ण समय डेलिगेशन टीम को दिया भरत राजपुरोहित ने बताया कि स्पीकर महोदय से मिलने का विषेश उद्देश्य पिछले 6 वर्षो से मनाते आ रहे होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का यह सातवां कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में हमने श्री ओम बिरला जी आमंत्रित किया है हमें पूर्ण विश्वास है कि वो इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति अवश्य देंगे गुजराज युवा संघ ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को पिछले वर्ष से ज्यादा आकर्षक और भव्यात्मक करने की ऊर्जा हमे सिर्फ और सिर्फ आप सभी समाज बंधुओ की उपस्थिति से होती है प्रत्येक आप सभी समाज बंधुओ की उपस्थिति ही गुजराज युवा संघ का जोश बनती है फिर वो उपस्थिति हमारी राजस्थानी समाज की बहनों की हो जो अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए एक दिन के लिए अपनी गृहस्थी के महत्पूर्ण कार्यों को छोड़ कर भी अपनी राजस्थानी में परिवेश में इस कार्यक्रम में उपस्थित होती हो फिर वो उपस्थिति हमारे समाज बंधुओ की हो जो उस एक दिन के लिए न जाने कितनी दूर दूर से अपने नौकरी धन्धो से समय निकाल कर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दिखाते है फिर वो उपस्थिति हमारे नन्हे बच्चों की हो जो अपने माता पिता के साथ अपनी संस्कृति को देखने और समझने आते है और अंत में धन्य है वो बुजुर्ग जो शायद अपनी शारीरिक पीड़ा से परेशान हो पर फिर भी अपने परिवार साथ हमारी हिम्मत बढ़ाने आते है आप सभी के इसी प्रेम और सम्मान ने सदा हमारी हिम्मत और बढ़ाई है प्रत्येक वर्ष की इस वर्ष भी आप सभी का प्रेम हमे मिले इसके लिए 19 मार्च को मधुवन पार्टी प्लॉट में होली स्नेह मिलन में गुजराज युवा संघ आप सभी को सादर आमंत्रित करते है और आशा करते है आप सभी इस कार्यकम को अवश्य ही सफल बनाएंगे आपका अपना भरत राजपुरोहित मंडवाड़ा, राजू देवासी विपुल ओझा मोहन राजपुरोहित मनसाराम देवासी रमेश पुरोहित कानाराम माली आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.