Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सज-धज रहे हैं शिवालये, कई जगह होगी भजन संध्या।

0 153

हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत समाचार

महाशिवरात्रि का पर्व पवित्र माना जाता है यह पर्व भगवान भोलेनाथ की साधना एवं उपासना का त्यौहार माना जाता है माना जाता है कि इस दिन शिवलिंग की उत्पत्ति हुई थी सबसे पहले शिवलिंग की पूजा भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी ने की थी और इसी दिन भगवान शिव पार्वती का विवाह हुआ था जगह-जगह भोलेनाथ की आराधना लोगों द्वारा की जाती हैं इस बार शनिवार को त्रयोदशी होने से आज प्रदोष का व्रत माना जाता है इस व्रत को करने से मनोकामना पूर्ण होती है कहते हैं कि इस दिन भगवान भोलेनाथ कैलाश पर्वत पर प्रसन्न- मुद्रा मे नृत्य करते हैं रानीवाड़ा क्षेत्र के पातालेश्वर सेवाड़ा, आपेश्वर सेवाडिया, आंध्रेशवर कोटडा, खाकीजी की बाड़ी सूरजवाडा,भूतेश्वर बड़गांव, आपेश्वर वक्तापुरा, गंगेश्वर रामपुरा, सारणेश्वर बामनवाडा, लीलाधारी मंडार, जगतेश्वर महादेव रुपावटी कला सहित आसपास के हर शिव मंदिर में आज भजन संध्या का आयोजन होगा और मंदिरों को बड़ी धूमधाम से बिल्व पत्रों से सजाया गया जगह-जगह कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे और रविवार चतुर्दशी को हर शिवालय मे लोगों का दर्शनार्थ मेला भरेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.