बंधारेश्वर मंदिर में 3 दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु करेंगे दर्शन पुजारी ने कहा लगभग 200 वर्षो से परिवार कर रहा सेवा।
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार
पानसेमल क्षेत्र के ग्राम बंधारा बुजुर्ग के निकट बंधारेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर 3 दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा हे। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और क्षेत्रवासी शामिल होंगे।मेला समिति के परमानंद डुडवे, गांव पटेल जयसिंह खेडकर ने बताया की मेले में दूरस्थ क्षेत्रों से दुकानदार अपनी दुकानें लेकर आए हैं।मेले में सेंधवा, बड़वानी, पलसूद , निवाली, पानसेमल, खेतिया, एवं महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु आते है। मेले में खिलौने की दुकानें, चाय नाश्ते की दुकानें , फलों, सब्जियों की दुकानें, मनोरंजन की सामग्री , पान दुकानें, फोटो स्टूडियो, आदि कई प्रकार की दुकानो के साथ ही झूले भी मेले का आकर्षण का केंद्र रहते है । मंदिर के पुजारी ओंकार बैरागी ने बताया की यह मेला अंग्रेजो के जमाने के पूर्व से चला आ रहा है लगभग 200 वर्षों से हमारा परिवार इस मंदिर की वंशानुगत सेवा करते आ रहा है । महादेव मंदिर में शिवजी का अभिषेक करने के तत्पश्चात शिवभक्ति को दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाते है। पुलिस प्रशासन व मेला समिति के सदस्य दिन रात सेवा देते है । मेले का निरीक्षण पानसेमल एसडीएम जितेंद्र कुमार पटेल , एसडीओपी रोहित सिंह अलावा, नायब तहसीलदार सुनील सिंह सिसोदिया, पानसेमल थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल द्वारा किया गया तथा सभी को आवश्यक निर्देश दिए ।