केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल दांतीवाड़ा में मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का हिंदी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. गिरीश जे. त्रिवेदी उपस्थित थे।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश व्यास ने बताया कि कवि सम्मेलन के अंतर्गत विद्यार्थियों ने वीर रस, रौद्र रस, करूण रस आदि की कविताएं प्रस्तुत की। बाल कवियों में कृष धैर्य, दिवित व्यास, अमोघ तिवारी, निशीथ प्रजापति, काव्यांजलि, उर्वि भाटिया, तनिष्का मीणा, दीपांशी, दिया जोशी आदि ने जोशीले अंदाज में कवि सम्मेलन में समा बांधा। वहीं शिक्षकों में रचना यादव, पवन कुमार, नौपाल सिंह, कमलेश कुमार आदि ने काव्यमय प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. त्रिवेदी ने सभी बाल कवियों को शुभकामनाएं दी एवं हिंदी विभाग द्वारा किए गए सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र भाषा के गौरव को प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि मनोज दवे, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक ने भी सभी कवियों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ राकेश व्यास ने उपस्थित अतिथियों का हरित स्वागत किया एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश मीणा एवं प्रतिभा त्रिवेदी ने किया वहीं ओम प्रकाश योगी, वेद प्रकाश त्रिपाठी एवं नरेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।