Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लाक के चैनपुर में वर्षों से सी. सी. रोड नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश, सी. एम. हैलपलाईन पर शिकायत

0 25

कलम अलावे बौद्धिक भारत खरगोन

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लाक के ग्राम पंचायत चैनपुर में जो पहले सी सी रोड बना हुआ था उसे ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर रोड को उखाड़ दिया गया है जो की एक वर्ष से लगभग ग्रामीण जनों को आने-नेमेंकाफीपरेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं यहां से आने जाने वाले टू व्हीलर वाहन भी कई बार इस रास्ते पर नाली में पानी भरा होने कारण गिर चुके हैं जिससे उनको आर्थिक चोट पहुंची है, ग्राम पंचायत चैनपुर के ग्रामीण अंबालाल तिरोले गोलु लोहार मोहन लाल गंगराड़े हरिओम साहू माखन तिरोले अरुण कुमार साई कुमार आदि लोगों ने बताया कि गाव में जहां से सी सी रोड बनना है वहां पर गांव का गंदा पानी एकत्रित हो रहा है जिससे गाव में गम्भीर बीमारी हो रही है वाटर सप्लाई का,वाल भी छति ग्रस्त हो रहा है जिससे गंदा पानी ग्रामीण द्वारा मजबुरी में उपयोग किया जा रहा है चैनपुर के नागरिकों ने मुख्यमंत्री सी एम हैलपलाईन पर भी शिकायत दर्ज की है लेकिन किसी भी प्रकार कोई निराकरण नहीं किया गया है ग्रामीण द्वारा खरगोन जल्द ही खरगोन कलेक्टर महोदया सु श्री भव्या मित्तल जी को अवगत कराया जाएगा जबकि जहा सी सी रोड का निर्माण होना है वह रास्ता गाव का मुख्य मार्ग है कई महीनो से लंबीत शिकायत है ठंडे बस्ती में पड़ी है संबंधित अधिकारी द्वारा अभी तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की जांच नहीं की, है ना ही कोई कार्रवाई की गई है इस संबंध में जिला प्रशासन संज्ञान में लेकर जांच कर तत्काल दौषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की ग्रामीणों ने मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.