केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ दांतीवाड़ा में मनाया पोषण माह माह सितंबर में चलाया राष्ट्रीय पोषण महा अभियान
केंद्रीय विद्यालय दांतीवाड़ा में समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक पोषण योजना के अंतर्गत कुपोषण को दूर करने के लिए सितंबर माह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कुपोषण ,अल्पपोषण, एनीमिया ,स्वस्थ भोजन, स्वस्थ जीवन शैली और समग्र कल्याण पर चर्चा, परिचर्चा, भाषण ,आशु भाषण, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्रों को योग ,आसन और प्राणायाम का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों में मानव कल्याण की भावना विकसित करने के उद्देश्य से बांट कर खाने एवं सामुदायिक जिम्मेदारी निभाने के लिए जरूरतमंद लोगों को फल आदि वितरित किए गए।