अशोककुमार चंदेल बौद्धिक भारत अहमदाबाद
परम पूज्य बागेश्वर सरकार विद्यापीठश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा एक दिवसीय थे अमदाबाद में आगमन जहां भावी भक्त पधार कर चौकी लगाई जहां शास्त्री जी द्वारा भावी भक्तों को हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं राम भक्त भक्ति करने का कहा दुखी पीढ़ी भक्त को स्टेज पर बुलाकर उनकी सुख-दुख की कहानी सुनकर उन्हें चौकी लगाकर निवारण किया लाखों की तादाद में भक्त उमड़े और सभी भक्तों ने दर्शन का लाभ लिया वही बागेश्वर दरबार में शास्त्री जी द्वारा कहा गया ₹1 का ऑनलाइन के ऑफलाइन पैसा नहीं लिया जाता है निशुल्क सेवा है खुशी के मारे भक्तों ने हार पहना कर स्वागत किया वही धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मीडिया व पुलिस प्रशासन का भी स्वागत किया

और गुजरात के पार्कलो कैसे हो नारा लगाया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह राज्य मंत्री श्री प्रदीप सिंह जाडेजा, बापुनगर विधानसभा विधायक दिनेशसिंह कुशवाह, पूर्व सांसद लोकसभा हसमुखभाई पटेल, वटवा विधायक बाबूसिंह जाधव, श्याम जी ठाकुर, महेंद्रजी कुशवाह, ठाकुर उपस्थित रहे, मीडिया परिवार से राजाजी ठाकोर, बाबूभाई तूसावड़ा, अनुराधाबेन हाजिर रहे।