Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा सखियो की बाडी केन्द्र की दक्षाओ की बैठक आयोजित।

0 23

श्रवण लुकड बौद्धिक भारत जालोर

जालोर. जालोर मे आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा संचालित सखियो की बाडी केन्द्र की दक्षाओ की बैठक जिला कार्यालय जालोर में आयोजित की गई । जिसमे जिले के समस्त दक्षाओ ने भाग लिया । जिसमे जिला प्रबंधक गोविंद कुमार ने केन्द्रो पर नवीन शिक्षा प्रणाली की जानकारी दी तथा केन्द्र की बालिकाओ की शिक्षा रिपोर्ट दी । नए शिक्षा सत्र मे बालिकाओ का केंद्र पर नामांकन करने का प्रयास करने की बात कही । दक्षा नीता देवी ने टीएलएम सामग्री से अधिक से अधिक उपयोग कर शिक्षा पर जोर देने की बात कही । वही पुष्पा परमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम केन्द्र पर कराने की बात कही । शिक्षक रमेश कुमार ने बताया कि बालिकाओ को नवीन प्रवेश की जानकारी तथा बाद मे दक्षाओ की टीएलएम शिक्षण सामग्री वितरण की । इस दौरान रमेश कुमार, नीता परमार, पुष्पा परमार ,रमिला,सेवंती,पारू, दीपिका, नीतू,इंद्रा कमला,आदी दक्षाओं ने भाग लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.