अशोककुमार चंदेल बौद्धिक भारत अहमदाबाद
गांव लसानी मै भाजपा नेता रेखा अजय सोनी देवगढ़ व पैसिफिक मेडिकल कॉलेज, भीलो का बेदला उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आंखो का निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। जिसमें आसपास के क्षेत्र के काफी संख्या में लोग अपने परिजनों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचे। उक्त शिविर में 307 रोगियों का पंजीयन होकर 19 रोगियों को ऑपरेशन हेतु उदयपुर भेजा गया। आयोजक द्वारा पात्र व्यक्तियो को निशुल्क चस्मे भी दिए गए। ग्रामवासियों द्वारा भाजपा नेता रेखा सोनी पूर्व पालिका उपाध्यक्ष का स्वागत भी किया गया। इस दौरान डूंगरसिंह चूंडावत, प्रणवीरसिंह चूंडावत, लीला चौहान पूर्व सरपंच, लक्ष्मणसिंह गहलोत, इन्द्सिंह, कल्याणसिंह, भेरूसिंह, वन्ना खटीक, शक्तिसिंह, चैनसिंह, पोखर सालवी, उदयराम रैगर, जग्गू खटीक, पेमा प्रजापत, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह जानकारी प्रकाश सुथार द्वारा दी गई।

