जिला नीति एवं शोध प्रभारी बनने पर नवनीत सिंह ने राष्ट्रीय प्रभारी डॉ सुमेर सिंह सोलंकी से भेट कर लिया मार्गदर्शन।
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार
श्री नवनीत सिंह जी को भाजपा अजजा मोर्चा बड़वानी जिला नीति एव शोध प्रभारी बनाये जाने पर आज अजजा मोर्चा राष्ट्रीय नीति एवं शोध प्रभारी व राज्यसभा सांसद आदरणीय डॉ सुमेर सिंह सोलंकी जी द्वारा भेट कर मार्गदर्शन दीया गया । आपको बता दें कि डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी जो कि राज्यसभा सांसद है साथ ही वह नीति एवं शोध अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी भी है। कुछ दिनों पहले ही नवनीत सिंह को बड़वानी जिले के लिए जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है जिला प्रभारी नियुक्त होने के बाद यह उनकी पहली भेंट थी जिसमें नवनीत सिंह ने डॉक्टर सुमेर से सोलंकी से मिलकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आगे की कार्य हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं आगामी दिनों में जनजाति समाज के लिए भव्य आयोजन की रूपरेखा हेतु चर्चा की । आपको बता दें डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने जनजातीय समाज के विकास एवं उत्थान के लिए हर तरह के सहयोग हेतु जिला स्तरीय टीम को पूर्ण भरोसा दिलाया। इस दौरान विजय राठौड़, बंटी वासनिया, शिवम धनगर, रोहित सेन, अजय वासनीया आदि साथी गण साथ मे उपस्थित. रहे।
