सम्पूर्ण भारत वर्ष में सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य करने वाली सस्था विराट बजरंग दल ने धर्म की रक्ष के लिए विस्तार करते हुए विराट बजरंग दल की संस्थापक महोदय श्रीमती सुशीला जी शर्मा एवं राष्ट्रीय प्रचारक मंत्री मुकेशजी शर्मा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव, और गोरक्षादल गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हसमुख भाई की अनुशंसा से गोरक्षादल विराट बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजाराम बंजारा की अनुमति से सूरत जिले में बौद्धिक भारत समाचार पेपर एवं न्यूज़ चैनल के सूरत जिल्ला ब्यूरो चीफ पर विश्वास जताते हुए श्री भगवत सिंह चौहान को सूरत जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया

श्री भगवत सिंह चौहान लम्बे अरसे से बौद्धिक भारत के माध्यम से अपनी मजबूत पत्रकारिता के साथ जनकल्याणकारी एवं लोकहित में सेवा का कार्य करते हुए अपनी कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं, चौहान हमेशा ही अपने क्षत्रिय धर्म के साथ सनातन धर्म एवं हिन्दू हित के लिए अग्रसर रहे है, विराट बजरंग दल द्वारा सूरत जिल्ले में संस्था के प्रचार प्रसार के लिए मजूबत जिम्मेदारी प्रदान की है जिसके लिए श्री भगवत सिंह चौहान ने विराट बजरंग दल के सभी उच्च पदाधिकारियों एवं सस्था के सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए संस्था के विस्तार एवं प्रचार प्रसार के लिए पूरी ईमानदारी, लग्न एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ मिलकर कार्य करने का विश्वास दिया। श्री भगवत सिंह चौहान को सूरत जिला मीडिया प्रभारी नियुक्ति का समाचार मिलने के बाद परिवार एवं सभी मित्रो में ख़ुशी की लहर उमड़ पड़ी है एवं सभी ने चौहान को शुभकामना अर्पित की जिसके लिए श्री भगवत सिंह चौहान ने सबका आभार व्यक्त किया।