जालोर 15 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर श्री राजेन्द्र सूरि कुंदन जैन महिला महाविद्यालय जालोर में बेटी बचाओं बेटी पढाओं 2021-2022 के क्रियान्वयन एवं महात्मा गांधी के 150 वींं जयंती वर्ष पर आयोजित जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने स्केच में महिला सशक्तिकरण सम्बन्धित संदेश देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने इस दौरान विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा बनाई हुई पेंटिंग्स का अवलोकन करते हुए उनसे बात भी की और उनके कला के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।
वृष्णि ने गैर प्रतियोगी के रूप में भाग ले रहे सेवानिवृत प्रधानाचार्य पुरणपुरी गोस्वामी की बनाई हुई पेंटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि सेवानिवृति के बाद कला की साधना करना सच में वक्त का सदुपयोग है। उन्होंने गोस्वामी से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को चित्रकारी में पारंगत करने की बात कही।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने थीम आधारित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर पेंटिंग बना रहे कागमाला विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण लाल जीनगर की भी प्रशंसा की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया और अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर ने भी पेन्टिंग प्रतियोगिता स्थल का अवलोकन किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान आईसीडीएस के उपनिदेशक अशोक विश्नोई एवं प्रतियोगिता समन्वयक जनसंपर्क अधिकारी धीरज दवे उपस्थित थे।