निकटवर्ती दासपा गांव में बुधवार को प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें एक व्यक्ति के राजस्व रिकॉर्ड में वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान किया गया। उपखंड अधिकारी जवाहर राम चौधरी ने बताया कि बुधवार को दासपा गांव में प्रशासन गावों के संग फॉलोअप शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सरथला गांव निवासी कालूराम ने उपस्थित होकर बताया कि उसके पिता का नाम राजस्व रिकॉर्ड में किस्तूराराम के स्थान पर कसा वर्षों से चला आ रहा है। इसके बाद पटवारी हल्का दासपा द्वारा तथ्यों की जांच की गई तो जमाबंदी में तहरीर करते वक्त त्रुटि से उसके पिता का नाम किस्तूराराम के बजाए कसा दर्ज किया गया था जो कि गलत दर्ज हुआ था। इसके बात परिवादी वर्षों से इस समस्या को लेकर विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटता रहा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ बुधवार को आयोजित फॉलोअप शिविर में उपखंड अधिकारी के निर्देश के बाद पटवारी हल्का द्वारा हाथों हाथ कसा के स्थान पर कस्तूराराम नाम दर्ज किया गया।
रानीवाड़ा. ग्राम पंचायत मुख्यालय जाखड़ी पर गिरदावर वृत्त जाखड़ी के समस्त ग्राम पंचायतों का प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 का फोलोअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को फोलोअप शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 101 नामांतरण, 8 राजस्व अभिलेखों के नाम शुद्धिकरण, 11 बंटवारे, 4 रास्ते के प्रकरण, 6 सीमांकन, 75 जाति व मूल अन्य प्रमाण पत्र सहित 58 नकलें जारी की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा 11 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 44 नरेगा जॉब कार्ड, 13 शौचालय निर्माण उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी किए गए।
आयुर्वेद विभाग द्वारा 12 रोगियों को परामर्श दिया गया, कृषि विभाग द्वारा 70 मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया, रोडवेज विभाग द्वारा 8 पास जारी किए गए, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का इलाज किया तथा 100 पशुओं को कर्मी नाशक दवाई पिलाई गई। इस मौके पर विकास अधिकारी मांगाराम देवासी, सरपंच बबी देवी, छोटू सिंह देवड़ा ग्राम विकास अधिकारी संजय यादव, सहायक जवान सिंह सहित समस्त विभागों के कार्मिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
उम्मेदपुर | उम्मेदपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभागों के लंबित रहे कार्याें एवं पूर्व में अभियान से वंचित रहे ग्रामीणों के कार्य किये जाने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान के लम्बित प्रकरणों को खत्म करने के लिए गिरदावर सर्किल उम्मेदपुर में फॉलोअप कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ,विकास अधिकारी पारसमल जीगर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मेहरू, पावटा सरपंच तेजसिंह,डोडियाली सरपंच बलाराम देवासी, अजयपालसिंह बेदाना की मौजूदगी रही। आयोजित फॉलोअप कैम्प में पंचायती राज विभाग से संबंधित प्रकरण निस्तारित किए। जिनमें पूर्व में लंबित आवेदन और प्रस्ताव के प्रकरणों तथा फॉलोअप कैम्प में नवीन प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें आवासीय पट्टे जारी करने, पीएम आवास योजना, नामांतरण, नाम शुद्धिकरण एवं प्रस्तावों का फॉलोअप कैंप में निस्तारण किया गया। शिविर में डोडियाली सरपंच ने पचानवा गांव में रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी देवाराम, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेश नैण, आराई प्रेमसिंह,पशु चिकित्सा विभाग से ईशाक अली, समाज कल्याण विभाग अधिकारी जितेंद्र कुमार, श्रम विभाग अधिकारी सूरज कुमार, विद्युत विभाग से कनिष्ठ अभियंता इन्द्र कुमार, वीडीओ राजेश देवल ,पटवारी बदामी, पुष्पेंद्र सिंह,विकमसिह भाटी, पीडब्ल्यूडी विभाग से डोमाराम सहित कई विभागों के कार्मिकों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।