Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भीनमाल शहर में जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को राज्य सरकार से 4 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली है

0 9

भीनमाल शहर में जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को राज्य सरकार से 4 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली है। जिसके तहत शहर में कुल 6 सड़कों का निर्माण होगा।

योजना के तहत विभाग ने हाई स्कूल से भादरडा चुंगी नाका मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। विभाग का कहना है कि जल्द ही अन्य सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

इन सड़कों का होगा निर्माण

ग्रुप स्कीम के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग को राज्य सरकार से जिन 6 सड़कों की स्वीकृति मिली है। उसमें महावीर चौराहे से जुंजाणी बस स्टैंड काग वारहश्याम मंदिर तक, पाल मोटर्स से रामदेव आंबल गांव भादरडा चुंगी नाका तक, भादरडा चुंगी नाका से खजुरिया नाला ईदगाह तक, हाई स्कूल से भादरडा चुंगी नाका, अंबेडकर सर्कल से करडा चार रास्ता खारी रोड एवं जसवंतपुरा रेलवे फाटक से विनायक नगर तक सड़क का नव निर्माण होगा। उपरोक्त सड़कों में से अत्यंत क्षतिग्रस्त हाई स्कूल से भादरडा चुंगी नाका मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

6 सड़कों का चार करोड़ से होगा निर्माण

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रकाश नवल ने बताया कि शहर में अलग-अलग जगह पर पिछले 2 सालों से क्षतिग्रस्त 6 सड़क मार्गों के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को कुल 4 करोड रुपए की स्वीकृति मिल गई है। जिसके तहत निविदा भी हो चुकी है। और ठेकेदार को काम भी आवंटित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.