बड़गांव। कस्बे में शुक्रवार शाम को दो मोटरसायकिल की आमने सामने भिड़त में दोनों बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर करीबन 1:00 बजे बड़गांव-धामसीन रोड़ पर पीथापुरा के पास दो मोटरसायकिल की आपस मे भिड़त हो गयी जिससे दोनों बाइक सवार जयंतीलाल पुत्र भाणाजी मेघवाल, निवासी – भाटवास तथा दूसरे बाइक पर सवार मशरूराम पुत्र स्वं सुजानाराम देवासी, निवासी – धामसीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए शिक्षिका श्रीमती मितलेश सिंह पीटीआई धामसीन द्वारा बडगांव पीएचसी लाया गया लेकिन हालात जायदा गंभीर होने तथा पीएचसी में असुविधाओं के चलते शिक्षिका मितलेश सिंह धामसीन ने खुद के किराए से गुजरात रेफर किया गया। सिर पर तथा शरीर के विभिन्न भागों पर गहरी चोट लगने से काफी सारा रक्त बह गया था। गुजरात अस्पताल में उपचार के दौरान जयन्ती लाल मेघवाल की शाम 4:00 बजे मौत हो गयी। दूसरे घायल युवक के हालात गंभीर होने के कारण उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था लेकिन शनिवार सुबह करीब 11 बजे मशरूराम देवासी की भी मौत हो गई। गांव में खबर मिलते ही मातम छा गया। कुछ महीने पहले ही मशरूराम देवासी के पिता श्री स्वं सुजानाराम देवासी की भी मौत हुई थी और अब बेटे की मौत को लेकर परिवार में तथा गाँव मे मृतक के रिश्तेदारो पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
