Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

ट्रेन से तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे शराब:आश्रम एक्सप्रेस की जनरल कोच में जीआरपी ने ली तलाशी, 2 सूटकेस में भरी मिली अंग्रेजी शराब, दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जब्त की 88 बोतलें

0 41

जीआरपी ने आबूरोड रेलवे स्टेशन पर आश्रम एक्सप्रेस की जनरल कोच में मंगलवार को अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई की। दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दो सूटकेस में रखकर गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 88 बोतल जब्त की है।

जीआरपी आबूरोड के उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि आबू रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी आश्रम एक्सप्रेस के आगे वाले जनरल कोच में तलाशी ली गई। मुखबिर की सूचना पर तलाशी लेने के दौरान दो सूटकेस संदिग्ध रूप से दिखाई दिए। इस पर उन्होंने सूटकेस को खुलवा कर चेक किया तो दोनों सूटकेस में अंग्रेजी शराब की 88 बोतलें मिली। इस पर दोनों सूटकेस के मालिक न्यू शिव नगर तलाजा रोड भावनगर गुजरात निवासी वाजा विक्की (23) पुत्र जगदीश भाई और कर्मचारी नगर खारा विस्तार डिवीजन भावनगर गुजरात निवासी ऑल गौतर हरीश भाई (26) पुत्र गोविंद भाई भरवाड को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से दो सूटकेस में भरी अंग्रेजी शराब की 88 बोतल जब्त की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.