पीटीईटी परीक्षा में सांचौर की कंचन ने किया टॉप:600 में से 514 नंबर लाने पर प्रदेश में रही टॉपर,नियमित रूप से चार-पांच घंटे पढ़ाई कर पाया लक्ष्य, उच्च शिक्षा मंत्री ने फोन पर दी बधाई
बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए हुई पीटीईटी परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। सांचौर के एक छोटे से गांव की लड़की ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। दो वर्षीय कला वर्ग में जालोर के सांचौर के लुनियासर गांव की निवासी कंचन कंवर पुत्री भंवर दान ने टॉप किया है। कंचन कंवर ने 600 में से 514 नंबर हासिल किए। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने फोन कर बधाई दी है। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी कंचन कवर ने बताया कि वह नियमित रूप से चार-पांच घंटे पढ़ाई करती थी। वह शिक्षक बनकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें पढ़ाएगी। कंचन कंवर के पिता किसान है।
कंचन कंवर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उसने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में ही की। ग्रेजुएशन भी प्रथम श्रेणी से पास होने के बाद पीटीईटी की तैयारी में जुट गई। नियमित और सेल्फ स्टडी की बदौलत पीटीईटी में पूरे प्रदेश में टॉप किया। सबसे बड़ा भाई व बहन भी पढ़ाई कर रहे हैं। कंचन की इस उपलब्धि के कारण पूरे दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।