रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी
बड़वानी 02 सितम्बर 2024/आकांक्षा योजना के तहत बड़वानी जिले के 36 विद्यार्थियों का चयन नीट की कोचिंग हेतु किया गया है।सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंग चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को कक्षा 11 में प्रवेश विद्या श्री एजुकेशन एकेडमी 255 सांई श्रद्धा पैलेस निपानिया अग्रवाल शोरूम के पास इन्दौर में दिया जायेगा। विद्यार्थियों को इस हेतु 05 सितम्बर को उक्त संस्था में 10वीं कक्षा की अंकसूची, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, चार पासपोर्ट साईज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण के साथ उपस्थित होना होगा। उन्होने बताया कि बालिका विद्यार्थियों के लिए शासकीय सीनियर कन्या छात्रावास बड़ा गणपति, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे निर्धारित है तथा बालकों के लिए शासकीय महाविद्यालयीन बालक छात्रावास, होलकर कालेज के सामने भंवरकुआ, एबी रोड़ इन्दौर निर्धारित है।