Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जागरुकता अभियान के तहत थाना अंजड पुलिस द्वारा स्कू़ली बच्चों को नये कानून के संबंध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया

0 34

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत अंजड़

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अति.पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, SDOP श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे दिनांक 01.09.2024 को अंजड़ पुलिस ने स्कूली बच्चो को नये कानुन के संबंध में जागरुक करने के लिये एवं पुलिस से भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के लिये जनसाहस संस्था के कार्यकर्ता जिला समन्वयक रविन्द्र खाण्डेकर, रविन्द्रसिंह राठौर, काउंसलर रिंकु चौहान , सीमरन चितावले के साथ समन्वय स्थापित कर थाना क्षैत्र की स्कूली छात्र-छात्राओ को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुये छात्र-छात्राओ को थाना परिसर एवं थाने के शस्त्रागार, बन्दीगृह, मालखाना, थाना प्रभारी कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना प्रभारी कक्ष का भ्रमण कराया तथा बच्चो को शैक्षणिक जागरूकता , बाल अधिकारो से अवगत कराने एंव प्रोत्साहित करने के क्रम मे थाना प्रभारी अंजड निरीक्षक श्री गिरवरसिंह जलोदिया व थाना अंजड के स्टाफ उनि ममता जमरा, उनि रवि ठाकुर, उनि भुवानसिंह चौहान के द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को सायबर हेल्पलाईन, यातायात जागरुकता, महिला संबधी अपराधों , बाल अपराध के संबंध मे , डायल 100 संबधी , सोशल मिडिया के संबध , गुड-टच, बेड-टच के बारे मे तथा नये कानुन के तहत कार्यवाही के संबंध मे चर्चा कर जानकारी दी गई एंव बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये गये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.