Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आगामी त्यौहारों में उत्साह एवं आनंद के साथ कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे-कलेक्टर डॉ. फटिंग

0 21

रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत बड़वानी

बड़वानी 02 सितम्बर 2024/त्यौहार हमारे देश की संस्कृति का प्रतीक होकर हमारी परंपराओं को जीवंत रखते है। आगामी समय में विभिन्न धर्मो के प्रमुख त्यौहार आने वाले है, अतः आगामी समय में आने वाले त्यौहारों में जहां उत्साह एवं आनंद की अनुभूति जिलेवासियों को हो वही कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहे। इसके लिए समस्त एसडीएम अपने अनुभाग में शांति समिति की बैठक लेकर सभी धर्म प्रमुखों से चर्चा करे। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने सर्वप्रथम सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा कर निम्न प्रदर्शन करने वाले विभागों के अधिकारियों को चेताया कि वे अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करे।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश – नीति आयोग के आकांक्षी जिला विकास कार्यक्रम के तहत चल रहे सम्पूर्णता अभियान में निर्धारित सूचकांको को सितम्बर माह के अंत तक शतप्रतिशत संबंधित विभाग के अधिकारी पूर्ण करे।, नर्मदा परिक्रमा के मार्गो में आने वाले वन ग्रामों में सामुदायिक दावों के प्रस्ताव बनाकर भेजे जाये।, जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ आयुष्मान मित्र एवं सीएचओ से अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनवाये जाये। उन्हे निर्देशित किया कि उनकी स्वास्थ्य संस्था में कोई भी मरीज या उनके परिजन आये उसकी पात्रता होने पर संबंधित का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाया जाये।, जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में बनी हुई इमरजेंसी ओपीडी में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के तहत लगाये जाये।, जिले में नवनिर्मित गौशालाओं का संचालन प्रारंभ करवाया जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.