रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत सिलावद/बड़वानी
सिलावद में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल जिला स्तरीय कार्यक्रम पलसूद में करने का निर्णय समाजजनों ने लिया है, विश्व आदिवासी दिवस ब्लॉक स्तर पर भी साप्ताहिक रूप से मनाया जाएगा। सिलावद ब्लॉक क्षेत्र में मुख्यालय स्तरीय पर होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा कर रणनीति बनाने को सर्व आदिवासी समाज के संगठन ने अनाज मंडी में बैठक की। जय आदिवासी युवा शक्ति जयस संगठन व समाज के वरिष्ठ एवं बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया था। इसमें आदिवासी संस्कृति, वेशभूषा, पारंपरिक व उसके सर्वैधानिक अधिकारों की झलक दिखाई देती है। सिलावद में 11 अगस्त को साप्ताहिक रूप से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए सर्वसहमति से निर्णय लिया। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए 31 जुलाई को बैठक आयोजित करने की बात कहीं। इसमें अंतिम निर्णय लेकर रूपरेखा तैयार कर युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता करण सोलंकी,मुरारी सेंगर,पुनास्या सेंगर,महेश अलावे,विक्की अलावे,आकाश पटेल,श्याराम सेंगर,राजाराम भालसे ,बिलोरसिगं सेंगर सजन बरडे ,समस्त संगठन कार्यकर्ता ने बताया रविवार के दिन साप्ताहिक रूप से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।

