Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं समीक्षा समिति बैठक सम्पन्न

0 29

रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही

कृषि के आत्मा परियोजना के सभागार में मार्गदर्शी बैक द्वारा आयोजित़़़़ त्रेमासिक जिला स्तरीय सलाहकार समिति व समी़़़क्षा समिति की बैठक  जिला कल क्टर शुभम चैधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने बैको द्रारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न योजनाओ में प्राप्त किये गये लक्ष्यों पर संतोष प्रकट किया साथ ही बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये, कि स्वीकृत किये गए ऋण आवेदन पत्र को ऋण वितरण करना सुनिश्चित करे, उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना, वित्तीय समावेशन,डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन इत्यादि योजनाओं में लक्ष्यों की प्राप्ति करने के लिए, संबंधित विभागों के अधिकारी व बैक के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से निस्तार.ा करना सुनिश्चित करें।जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने केसीसी ऋण आवेदन पत्र को प्रमुखता से वितरण करने एवं अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करने का सभी बैंकर्स को कहा। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबधक गौरव धुत ने जिले के ऋण जमा अनुपात को 60 प्रतिशत प्राप्त करने एवं बैंक ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफार्म से शत प्रतिशत जोड़ने के निर्देश दिए, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक मनीष कुमार भारद्वाज ने एसबीआई की शाखाओ में सरकारी योजनाओ में लंबित ऋण आवेदन पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने का आश्वस्त किया।   बैठक में नाबार्ड के सहायक महाप्रबधक डॉ-दिनेश प्रजापत, लीड बैक अधिकारी उम्मेदराम मीणा ने उपस्थित विभिन्न बैको व विभागांे के अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा व संवाद करते हएु, सुझाव व शंकाओ का मौके पर ही निस्तारण किया तथा उन्हें आगे भी लक्ष्यों के अनुसार प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिये। बैठक में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हितेश राजपुरोहित, आर-सेटी निदेशक कैलाश गहलोत, ,एफएलसी से दिनेश खंडेलवाल, भरत कुमार ,राजेंद्र कुमार, सीएफएल से मुमताज, राज कुमार एवं जिले से बैंक अधिकारी एवं सरकारी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.