अमर शहीद की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि पर 101 दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि 26 मई रविवार को किया जाएगा सामूहिक रक्तदान
निकिता जोशी बौद्धिक भारत समाचार
सिरोही के गोयली रोड पर स्तिथ सगत लूंग माँ चारण समाज छात्रावास सिरोही में अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिरोही चारण छात्रावास संचालन समिति के सदस्य व सिरोही चारण समाज के जिला संयोजक जीवत दान चारण ने बताया कि ठाकुर केसरी सिंह बारहठ द्वारा रचित “जय जय भवानी अंबिके करणी तुम्हारी शरण हम” स्तुति का पाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह सांदू (ADJ) एवं विशिष्ट अतिथि रामदेव सिंह सांदू(ADJ) व राजेन्द्र सिंह आढा ने हुतात्मा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। छात्रावास के छात्र बंधुओं द्वारा कुंवर प्रताप सिंह बारहठ के के लिए काव्य पाठ किया एवं अपनी अभिव्यक्ति दी। तत्पश्चात शहीद स्मारक पर 101 दीपक जलाकर अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। व रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए 26 मई रविवार को छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का सभी ने संकल्प लिया , चारण छात्रावास में कई विद्यार्थियों के द्वारा अध्ययन किया जा रहा है , अभी हाल ही में कई विद्यार्थियों का प्रतियोगिता परीक्षाओ में चयन भी हुआ , समाज के द्वारा विद्यार्थियों को कम शुल्क में पढ़ने के लिए कई सुविधाओं को दिया जा रहा है छात्रावास का संचालन संचालन समिति के द्वारा किया जा रहा है , सिरोही चारण समाज अध्यक्ष राजेन्द्र सिंहआढ़ा ने समाज के सभी युवाओँ को अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया ,यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी, संपूर्ण कार्यक्रम में छात्र बंधुओं सहित सुरेंद्र सिंह सांदू, श्री रामदेव सिंह सांदू, प्रांतीय मारवाड़ चारण महासभा सिरोही जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आढ़ा ,वरिष्ठ अध्यापक कुलदीप सिंह कविराज, छत्रपाल सिंह खराड़ी, संगत लूंग मां चारण छात्रावास व्यवस्थापक पुष्पेंद्र आढ़ा ऊड, छात्रावास अधीक्षक श्री दिनेश सिंह जी पेशुआ उपस्थित रहे।
