ललित विश्वास बौद्धिक भारत आबूरोड
आबूरोड में आज बंजारा समाज के जिलाध्यक्ष गणेश बंजारा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बंजारा समाज के छात्रावास और समाज भवन के लिए जमीन आवंटन की मांग की, साथ ही समाज की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति के बारे में बताते हुए पत्र सौंपा। गणेश बंजारा ने बताया की वर्तमान में समाज शैक्षणिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। जिसे सरकार द्वारा विशेष सहयोग की अपेक्षा और आवश्यकता है। समाज राजनीतिक और शैक्षणिक दोनों रूप में पिछड़ा हुआ है। समाज को सरकार द्वारा भी किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बंजारा समाज घुमन्तु समाज होने से 80 फीसदी आबादी जो अलग-अलग जगह बस गयी है, उसके पास जमीन का हक नही है। समाज की आधी आबादी भूमिहीन है। उन्होंने राज्य सरकार से बंजारा समाज के भूमिहीन परिवारों को विभिन्न आवास योजना के तहत निशुल्क प्लाट देने की मांग की। जिससे घुमंतु बंजारा समाज को आवास का लाभ प्राप्त हो सके। राज्यपाल ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।