Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान को लेकर सांचौर क्षेत्र में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

0 37

प्रवीण जोशी बौद्धिक भारत सांचोर

अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान को लेकर सांचौर क्षेत्र में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद सांचौर एसडीएम संजीव कुमार, चितलवाना एसडीएम हनुमाना राम जाट और डीएसपी मांगी लाल राठौड़ के मौजूदगी में उपखंड स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में दोनों क्षेत्र के एसडीएम ने अधिकारियों को बिपरजॉय तूफान को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। सांचौर एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि तूफान को लेकर प्रशासन स्तर की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इस बैठक में 16 व 17 जून को आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों व शहरों के संग शिविर, महंगाई राहत कैंप को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चक्रवात को देखते हुए चिकित्सा, डिस्कॉम के कार्मिक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य कार्मिकों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। चितलवाना एसडीएम हनुमाना राम ने बताया कि नेहड़ क्षेत्र में अत्यधिक बारिश व चक्रवात के कारण पानी भराव की समस्या हो सकती है। इसके लिए सभी कार्मिकों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए है। इस दौरान सांचौर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश सुथार, जगदीश पंवार बीसीएमएचओ सरनाउ, डिस्कॉम एक्सईएन तारिक खान, तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, पशु पालन विभाग के नोडल रामा भाई, पूनम चंद बिश्नोई, पीडब्ल्यूडी से ओम प्रकाश सुथार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.