Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विप्र सेना के आबूरोड प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा को उनके सरकारी कार्यालय में ब्राह्मण समाज की मांगों के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौंप शहर की मुख्य मांगो की चर्चा की।

0 22

ललित विश्वास बौद्धिक भारत आबूरोड

विप्र सेना के आबूरोड प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा को उनके सरकारी कार्यालय में विप्र सेना प्रदेश मंत्री अक्षत अवस्थी और पूर्व लॉ कॉलेज अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय राहुल गौतम ने नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य रवि जोशी को आबूरोड शहर की ब्राह्मण समाज की मांगों के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौंप शहर की मुख्य मांगो की चर्चा की। ज्ञापन में अक्षत अवस्थी ने बताया कि आबूरोड शहर में ब्राह्मण समाज के लगभग 500 से 600 परिवारो की आबादी निवास करती है। साथ ही पूरे तहसील क्षेत्र में लगभग 2500 परिवार निवास करते हैं। आबूरोड शहर में कई इंजीनियरिंग, बी.एड., नर्सिंग और आई.टी.आई कॉलेज के साथ ही राजकीय पी.जी महाविद्यालय स्थित है। शहर शिक्षा का नया केंद्र बनाता जा रहा है। एक तरफ परिजनों को भारी भरकम फीस भरना ही दूभर हो जाता है। साथ ही अवस्थी ने बताया कि शहर के इतने बडे आबादी वर्ग की मांग पर नगर पालिका आबूरोड द्वारा सांतपुर चौराहे को विप्र समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम की मूर्ति और सर्किल के लिए आरक्षित तो कर दिया। आज तक वहां ना तो चौराहा विकसित हुआ है। ना ही मूर्ति स्थापित की गई है। इस सर्किल को विप्र कल्याण बोर्ड द्वारा ही करवाया जाए। इस दौरान कुंतेश जोशी, जय प्रकाश जोशी , अभिनव जोशी, शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.