महेन्द्र प्रजापत बौद्धिक बहरत जसवंतपुरा
कस्बे के स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में पन्द्रह दिवसीय चल रहे समाज सेवा शिविर का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान शिविर प्रभारी भगवत सिंह राणावत ने पन्द्रह दिवसीय शिविर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर समाजसेवी प्रवीण कुमार राव, प्रकाश पुरोहित, गोविंद चौधरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दल नायिका तनीषा कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मीणा ने किया।