रमेश सुथार बौद्धिक भारत सिरोही
पुरानी पेंशल बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय आव्हान पर सम्पूर्ण देश मे पुरानी पेंशन योजना लागू करने और राजस्थान के कर्मचारियों के नई पेंशन योजना के तहत जो कटौती के रूप में केन्द्र सरकार के पास लगभग 41 हजार करोड़ जमा है उसको वापस लाने के लिए सिरोही जिले में भी गांधी पार्क में कर्मचारियों की आक्रोशित सभा का आयोजन किया गया , नेशनल मूमेंट ओल्ड पेंशन योजना बहाली सिरोही जिले के जिला समन्वयक जीवत दान चारण ने बताया कि पूरे देश मे पुरानी पेंशन योजना लागू कर राजस्थान सरकार ने एक नजीर पेश की है , कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी जो पिछली सरकार ने छीनी थी वो वापस की गई है जिससे कर्मचारियों में हर्षोल्लास है लेकिन अभी तक gpf खातों के संधारण नहीं हुआ है कारण के जो राशि NPS में कटौती होती थी वो 41 हजार करोड रुपये केन्द्र सरकार के अधीन पड़े हुए है जिनका अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है इसलिए कर्मचारियों में केन्द्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है पेंशन सवैधानिक हक है NPS की जमा राशि कर्मचारियों की है जब राजस्थान सरकार ने NPS खत्म कर OPS लागू कर दिया है तो उस राशि पर केन्द्र सरकार कुंडली मार्क कर क्यो बैठी है सभी आक्रोशित कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि हमारा पैसा हमारा है उसे अविलंब कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर राहत प्रदान करे नहीं तो भविष्य में यदि केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन करना पड़ा तो भी पीछे नहीं हटेंगे , आगामी 2024 में सरकार को भुगतना पड़ सकता है साथ ही केन्द्र सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है पर उस कमेटी में जो कर्मचारी प्रभावित है उनका प्रतिनिधि नहीं है हमे तो सिर्फ पुरानी पेंशन योजना चाहिए पूरे देश मे कमेटियां बना कर कर्मचारियों को ग़ुमराह किया जा रहा है NMOPS के प्रदेश सचिव मनोज कुमार नालियां ने कहा कि देश मे जब एक सविधान तो पेंशन योजना भी पूरे देश मे एक होनी चाहिए अभी तक 5 राज्यो में पुरानी पेंशन योजना लागू की है माननीय प्रधानमंत्री जी को पूरे देश मे पुरानी पेंशन योजना लागू कर देनी चाहिए जिससे कर्मचारियों में बुढ़ापे के वक्त जो परेशानियां झेलनी पड़ती है उनसे छुटकारा मिल सकता है , NPS के तहत सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बहोत ही कम पेंशन मिल रही है जिससे उनका भरण पोषण होना दुर्लभ है आक्रोश सभा मे डॉ विजेन्द्र सैनी ने भी एकजुटता का आव्हान कर NMOPS के राष्ट्रीय स्तर तक सफलता नहीं मिलती है तब तक जंग जारी रहेगी ,सभी कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया प्रभु सिंह जोधा, रुस्तम खान, प्रवीण सिंह गोयल, नितेश गुप्ता, डूंगा राम, चिराग पांचाल ,विजेन्द्र सैनी, मुकेश जांगिड,अनिल चौधरी,अजय सागर,रोबिन सिंह , मुकेश बघेल,हेमराज,मन्तोष कुमार,मुकेश यादव, नरेश कुमार सेन, गोपीराम गुलिया, कई कर्मचारी उपस्थित थे।