रमेश सुथार / बौद्धिक भारत सिरोही
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के रास्ट्रीय आव्हान पर सम्पूर्ण देश मे पुरानी योजना लागू करने और राजस्थान के कर्मचारियों के 41 हजार करोड एनपीएस फंड की राशि वापस लौटने के क्रम में सिरोही जिले में भी गांधी पार्क स्थल पर आज साम को 5 बजे के बाद आक्रोश सभा का आयोजन कर मार्च निकाला जाएगा , नेशनल मूमेंट ओल्ड पैंशन बहाली योजना सिरोही के जिला समन्वयक जीवत दान चारण ने बताया कि राजस्थान सरकार ने भी ओल्ड पैंशन योजना बहाल कर कर्मचारी जगत में हर्षोल्लास पैदा कर तो दिया लेकिन जब तक केन्द्र सरकार के पास 41 हजार करोड़ कर्मचारियों के पड़े है वो वापस नहीं मिलते है तब तक ओल्ड पेंशन योजना आधी अधूरी है केन्द्र सरकार के द्वारा रोडे अटकाए जा रहे है अभी NPS के संदर्भ में एक कमेटी का भी गठन किया गया है लेकिन उस कमेटी में जो NPS से प्रभावित कर्मचारियों के प्रतिनिधि को नहीं रखा गया है इससे भी कर्मचारी आक्रोशित है जब समस्याओं को हम झेल रहे है तो हमे कमेटी में प्रतिनिधित्व क्यो नहीं , पुरानी पेंशन योजना के क्रियान्वयन में कई तरह की रुकावटे पैदा की जा रही है और ओल्ड पेंशन योजना के खिलाफ विभिन्न राजनेताओ ओर प्रायोजित अर्थशास्त्रीयो द्वारा बयान दिला कर उक्त योजना जो कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है को लगातार बैकफुट लाने की साजिस की जा रही जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है प्रदेश सचिव मनोज नालियां ने कहा कि अभी तक कर्मचारियों के ना तो gpf खाते बने है ना ही gpf लेजर संधारण हुआ है जिससे कर्मचारियों में भय का वातावरण बना हुआ है जिला सरंछक डॉ उदय सिंह डिंगार ने कहा कि हमे सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर इस आंदोलन को तब तक जारी रखना है जब तक पूरे देश मे ओल्ड पैंशन योजना लागू नहीं होती है कारण के तब तक ओल्ड पैंशन योजना पर खतरा बरकरार है इसलिए सभी को सजग होकर NMOPS के बैनर तले हम सभी को संघर्ष जारी रखना होगा , आज गांधी पार्क में आकर हुंकार भरे ओर संकल्प ले कि जब तक पूरे देश मे लागू नहीं होती योजना हाथ पर हाथ धरे बैठेंगे नहीं।