Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अहमदाबाद के रायखड स्थित, काशी विश्वनाथ मंदिर से युवाओं की बाइक रैली निकली।

0 81

विजय ठक्कर बौद्धिक भारत अहमदाबाद

अहमदाबाद के रायखड स्थित, काशी विश्वनाथ मंदिर से युवाओं की बाइक रैली निकली। रेली भद्रकाली माता के मंदिर, वसंत चौक शिवाजी महाराज की मूर्ति, गणपति मंदिर, महा लक्ष्मी जी मंदिर से गुजर के जगन्नाथ मंदिर पहुंची पहुंची । मंदिर मैं महाराज ने गुड़ी की पूजा विधि और सब कार्यकर्ताओं का सम्मान किया तथा प्रसाद वितरण हुआ । चाय और छाछ की व्यवस्था मंदिर की ओर से हुई । जिसमें महाराष्ट्र समाज के प्रेसिडेंट नारायण भोयटे, महाराणा संस्थान के चेयरमैन नरेंद्रसिंह सिसोदिया एवं जगन्नाथ मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी महेंद्र झा उपस्थिति रहे । रैली शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची, वहां भोजन प्रसाद हुआ । पूरे कार्यक्रम के दौरान सबसे आकर्षित युवा और बहनो ने पारंपरिक वेश में छत्रपति शिवाजी महाराज – धर्म के झंड़ के साथ मोटरसाइकिल और बुलेट पर यात्रा की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.