Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सोलंकियो का गुड़ा में खुला अंत्योदय खिलौना बैंक, स्मार्ट टॉयज से स्मार्ट बनेंगे स्कूली बच्चे।

0 54

अशोककुमार चंदेल बौद्धिक भारत अमदाबाद

उपखण्ड देवगढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलंकियो का गुड़ा में अंत्योदय सेवक अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासो से अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक महेंद्र मेहता की प्रेरणा द्वारा भामाशाह देवेश जैन उदयपुर के सहयोग से विद्यालय में खिलौना बैंक स्थापित किया गया । खिलौनों में विभिन्न शैक्षिक खिलोने जेसे अल्फा न्यूमैरो बोर्ड, जम्बो इंडिया मैप, वन प्ले ब्लॉक्स, मिसिंग लेटर, इलेक्ट्रो एजुकेशनल, मैच द नंबर, फ्रॉक जाइलोफोन, कलर टॉय बॉक्स, पार्ट्स ऑफ बॉडी, गेम द ग्रेट परफेक्शन, गेम फिक्स् पिक्चर, ब्लॉक्स मैग्नेटिकस्लेट, टॉय बॉस्केटबॉ गेम, व विभिन्न प्रकार के पजल गेम सहित टेनिस बॉल व अन्य खिलौने,नयोदय परीक्षा ,राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तैयारी हेतु पुस्तके उपलब्ध करवाई जिससे की बच्चे खेल खेल में शिक्षा के विभिन्न आयामों से परिचित हो सके और राज्य सरकार द्वारा आयोजित करवाई जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ बनाकर उसमे स्थान बना सके,अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा स्कूली बच्चो की शैक्षिक मदद के क्रम में अब तक पूरे देश में 1000 से ज्यादा खिलौना बैंक खोले जा चुके हे और सैकड़ों विद्यालयों में स्मार्ट टीवी,प्रोजेक्टर आदि भेंट किए गए हे साथ ही हजारों बच्चो तक कपड़े,जूते, खिलोने, और दिव्यांग बच्चो तक व्हिलचेयर पहुंचा कर इनकी मदद की जा रही हे। वितरण कार्यक्रम में संस्था प्रधान मोहन सिंह, जितेंद्र कुमार , लक्ष्मण लाल गुर्जर, वीणा सेन, सुमन कुमारी ,मंजु चौहान, छात्राध्यापिका ममता कुमारी, कवि जसवंत लाल खटीक, प्रहलाद सिंह सोलंकी उपस्थित रहे,विद्यालय परिवार तथा ग्रामीणों द्वारा भामाशाह तथा अंत्योदय फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाए प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.