दांतीवाड़ा क्षेत्र में पिछले कई दिनों की गर्मी एवं उमस के बाद शनिवार का दिन तेज मूसलाधार बरसात लेकर आया। शनिवार की शाम दांतीवाड़ा क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश से चारों और पानी ही पानी हो गया।
इस वर्ष क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप बारिश न होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आने लगी थी। जुलाई एवं अगस्त माह बारिश के अभाव में करीब करीब सूखा ही रहा जिससे अपेक्षित पानी न मिलने से फसल को काफी नुकसान पहुंचा वहीं अब सितंबर माह में हुई बारिश से खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है। राहत की खबर यह है कि अब हो रही बारिश से बांधों और जलाशयों में पानी की आवक बढ़ेगी जिससे वर्षभर पानी की किल्लत नहीं रहेगी। दांतीवाड़ा डेम का जलस्तर बढ़ने से भूमि में जल का स्तर भी बढ़ेगा और आने वाले समय में फसल को फायदा होगा। इस प्रकार तेज मूसलाधार बारिश से खुशी और मायूसी की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।