सवांददाता रोहित टांक बौद्धिक भारत समाचार
रामा ब्लाक के ग्राम खरडू बडी मे 17 मार्च 2023 को दशा माता का पूजन किया गया होली के दस दिन बाद पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है और महिलाए पीपल के पेड़ की परिक्रमा कर के घर में सुख शांति की प्रार्थना करती है गांव की सर्व समाज की महिला एक जुट होकर यह त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं महिला इस दिन उपवास भी करती है आज रामा ब्लाक के ग्राम खरडू बडी मे भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया, गांव की महिलाओ में उत्साह देखा गया एवं लोगो ने गाजे बाजे के साथ इस पर्व को मनाया सम्पूर्ण गांव भक्तिमय वातावरण में सरोबार हुआ।