नगर पालिका टोल नाके पर शुरू होगी फास्ट ट्रैग की सुविधा द्वारा हो रही पैसों की हेरा फेरी पर भी लगेगा अंकुश।
हरीश कुमार गोयल बौद्धिक भारत समाचार
माउंट आबू । प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं माउंट आबू नगर पालिका द्वारा आने वाले वाहनों हेतु ऑफलाइन कर सग्रहण प्रणाली अपनाई जा रही थी जिसमें आबू रोड से माउंट आबू आने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित होता है इसी समस्या के निराकरण हेतु माउंट आबू नगर पालिका द्वारा एवं माउंट आबू उपखंड अधिकारी राहुल जैन के मार्गदर्शन में इस पूरे कार्य की देखरेख नगर पालिका आयुक्त रामकिशोर कर रहे हैं मोनेटरिंग, नगरपालिका टोल नाके को ऑनलाइन किया गया है जिसके चलते अब माउंट आबू आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे की तर्ज पर फास्ट टैग की सुविधा मिलेगी जिससे अब माउंट आबू आने वाले वाहनों से टोल नाके पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी तो वहीं वाहन मालिकों को अब सीधे ही फास्टट्रैक से भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी दिनांक 22 बुधवार को फास्ट टैग टोल नाके की विधिवत शुरुआत की जाएगी जिसमें माउंट आबू आने वाले पर्यटको को तो राहत मिलेगी ही वहीं स्थानीय लोगों के लिए भी इस फास्टट्रैक में अलग प्रकार से व्यवस्था होगी ताकि स्थानीय लोगों को भी परेशानी ना हो वही नगरपालिका टोल नाके के आधुनिकरण होने से नगरपालिका के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी ।
