प्रजापति कुंभकार सेवा समिति द्वारा पंचम छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित, विधायक जगसीराम कोली ,समाजसेवी प्रकाश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में समाज बंधु रहे मौजूद।
हरीश कुमार गोयल बौद्धिक भारत समाचार
आबूरोड। गांधीनगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में प्रजापति कुंभकार सेवा समिति का पंचम छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ इस समारोह में विधायक जगसीराम कोली समाजसेवी प्रकाश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में आबूरोड तहसील के समाज बंधु ने इस पंचम छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में शिरकत थी आपको बता दें कि इस आयोजित सम्मान समारोह में तहसील आबूरोड के समाज के सभी प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान किया गया वही इस बार राजकीय सेवा में जो समाज के लोग कार्यरत है उनका भी इस समारोह में स्वागत किया गया और आबूरोड तहसील के तमाम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया इस दौरान तहसील अध्यक्ष छगनलाल कुवाडिया जेठाराम प्रकाश कुमार निलेश कुमार ईश्वर लाल हेमंत मगन प्रजापत भाटी मनसुख पजापत चंपतलाल समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं वह समाज बंधु मौजूद रहे ।
