रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार
बड़वानी 19 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के तहत लोकसभा सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल एवं कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने जिले वासियों से अपील की, कि सभी लोग अपने जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ एवं परिजनों के जन्म दिवस तथा मांगलिक अवसर पर अनिवार्य रूप से पौधारोपण कर प्रकृति का हरित श्रृंगार करें। मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के तहत जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर सहित अन्य जिला अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर बड़वानी में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान के तहत जिले के एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। वहीं जिले के आश्रमों छात्रावासों में भी निवासरत बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही विकास यात्रा के दौरान भी जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों एवं अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
