कमल मायला बौद्धिक भारत धार मध्य प्रदेश
आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर वाकानेर की बंसी विहार कॉलोनी में महाप्रसाद वितरण किया गया जिसमें स्वल्पाहार फल फ्रूट एवं प्रसाद वितरण किया गया कॉलोनी के सभी धर्म प्रेमी पधारे भगवान शिव एवं पार्वती जी का विवाह समारोह एवं भजन भक्ति द्वारा बहुत ही बढ़िया सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जिसमें बालक एवं बालिका को शिव पार्वती जी बनाकर मंदिर प्रांगण में नाच गाने एवं माताएं बहनों ने उनका फूलों की वर्षा कर बहुत ही अभिवादन किया जिसमें दीपांशी मायला राखी मायला लाली जी जी, भारती मुछाल जितेंद्र डावर ज्योति डावर सूरज डावर बसंत जी श्रवण जी राजवीर जी अभिमन्यु जी रंजना मायला आदि सब कॉलोनी के महानुभव उपस्थित रहे।
