हरीश कुमार गोयल बौद्धिक भारत समाचार
मांउट आबू । ओरिया पंचायत को लाइटहाउस परियोजना के अंतर्गत आदर्श गांव बनाने के लिए जिले में चुना गया देर शाम अचलगढ में हुई बैठक में आबूरोड ब्लॉक के बी डी ओ नवला राम ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइट हाउस ठोस एवं गीला कचरा प्रबंधन के अन्तर्गत ओरिया ग्राम पंचायत को इस परियोजना के लिए सिरोही जिले में चुना गया है इसके तहत ओरिया पंचायत के क्षेत्र में आने वाले सभी गांव को मॉडल स्वरूप एकदम साफ सफाई से रखा जाएगा जिससे कि इस पर्यटक स्थल को साफ सुथरा रखने का एक संदेश दिया जा सके। इस अवसर पर ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी नवला राम ने बताया कि सभी दुकानदारों को एवं गांव के निवासियों को अपने घर पर कचरा पात्र आवश्यक रूप से रखने होंगे एवं पंचायत की ओर से एक गाड़ी द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण का भी प्रयास किया जाएगा ताकि गांव और शहर के साथ ओरिया पंचायत में आने वाले पर्यटन स्थलों को भी साफ सुथरा रखा जा सके और आने वाले पर्यटक को को इसकी एक मिसाल दी जा सके जिससे वह एक अच्छी छवि लेकर यहां से जाएं। इस अवसर पर लाइट हाउस ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के जिला परियोजना समन्वयक चंदू खान ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को देखते हुए ओरिया पंचायत को इस परियोजना के लिए चुना गया है एवं इसी के अंतर्गत गुरु शिखर से लेकर अचलगढ़ एवं पंचायत में आने वाले सभी क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने का प्रयास किया जाएगा । इस मौके पर अचलगढ़ ग्राम वासियों ने अपनी समस्याएं भी बताई जिसमें अचलगढ़ गांव में सफाई की व्यवस्था एवं सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था ना होना साथ ही अचलगढ़ के पेयजल की सबसे बड़ी समस्या होना बताया जिस पर ग्रामीणों पर वार्ड पंच एवं बीडियो के मध्य एक स्वस्थ वार्ता हुई और सब ने अपना अपना पक्ष रखा इसी अवसर पर वीडियो ने ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि उनके पानी की समस्या का निराकरण किया जाएगा। बीडियो ने कहा कि ओरिया से अचलगढ़ तक पानी की पाइप लाइन डाली हुई है केवल उसे किसी एक ट्यूबवेल से जोड़ने का काम करना है उन्होंने बताया कि ओरिया गांव में लगे हुए बोरवेल से 10 से 12 घंटे पानी उपलब्ध होता है ऐसे में वही से 2 घंटे के लिए पानी अचलगढ़ ग्राम को भी दिया जा सकता है ऐसा प्रयास करना चाहिए । अचलगढ़ ओरिया पंचायत की सरपंच शारदा देवी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सफाई की व्यवस्था भी पूर्ण रूप से मॉनिटर की जाएगी तथा 5 से 7 दिन में यह प्रयास किया जाएगा कि ओरिया के बोरवेल से अचलगढ़ को भी पानी उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर वन विभाग से शेर सिंह , जे टी ओ रतन सिंह ,ब्लॉक समान्यक वीरेंद्र त्रिवेदी,वार्ड पंच भूराराम, दिलीप सिंह, जमुना, अचलगढ़ ग्राम वासियों में सीताराम माली ,नीरज दीक्षित, नंदकिशोर,सुरेश माली ,राजू सैनी ,कुंजबिहारी नवीन जोशी, किशन, दिलीप कुमार ,अमृतलाल सहित कई लोगों ने अपनी समस्याएं बताई उनके निराकरण की गुहार लगाई।