जिगर जोशी बौद्धिक भारत समाचार
सांचौर, सरनाऊ पंचायत समिति स्तर पर में चल रहे जालोर महोत्सव में कब्बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे कबड्डी का मैच फाइनल राजीव नगर एवम लाछीवाड़ के बीच खेला गया । जिसमें कैप्टन नरेन्द्र खिलेरी के नेतृत्व में लाछीवाड़ की टीम 15 प्वाइंट से विजय होकर राजीव नगर की टीम पराजित किया गया। लाछीवाड़ टीम से पिसी चौधरी, किशोर सिंह, राजू सिंह ,शकूर ख़ान महेश खिलेरी, राजू सिंह देवड़ा , विक्रम सोलंकी ने टीम में अहम भूमिका निभाई । जिस से गांव के लोगो में खुशी का माहोल छा गया।