रानीवाड़ा में जालोर महोत्सव मनाया जा रहा है। आज महोत्सव के तीसरे दिन सुबह 9 बजे से कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
रेवतसिंह देवड़ा जाखड़ी को मिस्टर सुणतर के रूप में चयन किया गया।
हितेंद्र जोशी बौद्धिक भारत समाचार
रानीवाड़ा में जालोर महोत्सव मनाया जा रहा है। आज महोत्सव के तीसरे दिन सुबह 9 बजे से कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वहीं सांस्कृतिक और देशभक्ति गानों पर नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इस पर कार्यक्रमों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले रातभर प्रसिद्ध भजन कलाकार नीता नायक, अनिल सोनी ने कला का जादू बिखेरा। वहीं रेवतसिंह देवड़ा जाखड़ी को मिस्टर सुणतर के रूप में चयन किया गया। समन्वयक महेश बोहरा ने बताया कि आज अंतिम दिन सलाद प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, मटकी फोड प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी, क्वीट बेबी प्रतियोगिता, विचित्र वेशभूषा, विशाल घुर, कानुडा गरबी ग्रामीण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह और पारितोषिक कार्यक्रम समेत भामाशाह सम्मान समारोह शाम को आयोजित होगा। वहीं इससे पहले कार्यक्रम में कई हिंदी, धार्मिक और देशभक्ति गीतों पर बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जालोर महोत्सव रानीवाड़ा में रन फोर रानीवाड़ा के तहत सांचौर फाटक बाइपास तीन रास्ते से सरस डेयरी तक दौड़ हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और शहरवासियों ने भाग लिया। महेश बोहरा ने बताया कि जालोर महोत्सव में माता-पिता का सम्मान, साफा बांध प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, नारियल फोड, नोरियल फेक, मिस्टर सुणतर, मिस सुणतर, खो-खो, मटका दौड़, बोरा दौड़, महिला क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को भामाशाहों के सहयोग से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक आसुराम सेन, विरदाराम विश्नोई, गिरधारीलाल, जगदीश कुमार, मनोहरलाल विश्नोई, शंकरलाल, सुमित कुमार, वगताराम, युवराजसिंह, मनोज कुमार शर्मा, मफाराम चौधरी, प्यारेलाल, जयचंद, टीकमचंद राठी, हनुमान चौधरी, कृष्णलाल, मोहनलाल, सुमित कुमार, शकुंतला शर्मा, आशाकंवर, विमला विश्नोई, हनी यादव, सुनीता, ज्योति, बलवंत कुमार समेत मौजूद थे।