ग्राम देवधर से गुजरात क्षेत्र स्थित मां देवमोगरा माता के भक्त,निकले पदयात्रा पर 3 दिन में तय करेंगे 170 किमी की पदयात्रा।
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार पानसेमल
पानसेमल नगर में ग्राम देवधर से गुजरात स्थित आदिवासी कुलदेवी याहा मोगी देवमोगरा माता के दर्शन के लिए दुर्गा मंदिर में भक्तो का जत्था पहुंचा । जहां से यात्रियों को ग्रामीणों द्वारा रवाना किया गया । यात्रा को देवधर की सरपंच रेलुबाई वसावे एवं जिला पंचायत सदस्य जुलाल वसावे द्वारा आरती कर विदाई दी गई । पदयात्रा में शामिल कांतिलाल वसावे ने बताया की हम 10 वर्षों से पदयात्रा निकाल रहे है । यात्रा में कूल 65 यात्री शामिल हुए हैं । पदयात्रा में महाराष्ट्र के वाकपाड़ा के भी करीब 35 पदयात्रियों सहित 100 यात्री शामिल हो रहे है । देवधर सहित 5 ग्रामों के यात्री माता के दर्शन के लिए निकले हैं । देवधर के रंजीत वसावे एवं राजेंद्र वसावे ने बताया की यह पदयात्रा माता में श्रद्धा रख, सवा महीने पूर्व मां नर्मदा स्नान कर उपवास रखे जाते हैं । उपवास में यात्रियों द्वारा लहसुन, प्याज , तामसी भोजन आदि का त्याग कर एवं खटिया शयन त्याग कर कठिन उपवास किए जाते है । पश्चात ग्राम बंधारा के बंधारेश्वर तीर्थ से जल भरकर माता के अभिषेक के लिए ले जाते हैं । महिलाओं द्वारा टोकरी में पांच प्रकार का अनाज रखकर माता को भेंट कर उसमें से सभी प्रकार के अनाज घर लाकर प्रथम बोवनी की जाती है । एवं माता से प्रार्थना की जाती है कि खेती में अच्छी फसल हो एवं सभी किसान खुशहाल हो । इसके साथ ही तरह-तरह की मन्नते मानकर पुनः पदयात्रा में शामिल होकर मन्नत फेड़ने जाते हैं । इस दौरान पदयात्रियों को रवाना करने राजेंद्र वसावे , रंजीत वसावे , दिलीप पवार, देवीसिंह आर्य , भागीरथ वसावे, रवि वसावे , सेदा शिंदे, आकाश गिरासे, सरपंच प्रतिनिधि शामराव वसावे मौजूद रहे ।