Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

गोली का जवाब गोली से देना चाहिए -अलवर के भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ

0 48

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में तालिबान जैसे हालात बनने और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधने के एक दिन बाद अलवर के भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने एक और बयान दिया है। बृहस्पतिवार को उन्होंने कहा कि अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हैं। राजस्थान में पुलिस अपराधियों से डरी हुई है। पुलिस को अपराधियों का जवाब देना चाहिए। अगर अपराधी अपराध करेगा तो पुलिस को बैठे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले अलवर में एक पुलिस के जवान को गोतस्करों ने गोली मार दी थी। इस वजह से मैं कहता हूं कि गोली का जवाब गोली से देना चाहिए, तब ही अपराधी डरेंगे। उन्होंने कहा कि अपराध को खत्म करने का दम होना चाहिए। यह कहने से कुछ नहीं होगा कि अपराधी दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, लेकिन पुलिस में दम होना चाहिए, अपराधियों को पकड़ने और सीधे ऊपर का रास्ता दिखाने का। बालकनाथ ने कहा कि अलवर के मेवात क्षेत्र से लोग पलायन कर रहे हैं। हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है। काफी लोग धर्म परिवर्तन करने को मजबूर है। अपराधियों में पुलिस का भय नहीं होने के कारण यह हो रहा है। सरकार का अपराधियों को संरक्षण है। राज्य में भाजपा सरकार के कार्यकाल में ऐसा माहौल नहीं था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.