प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पेटलावद जनपद पंचायत मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पेटलावद में लाडली लक्ष्मी एवं हितग्राही सम्मेलन का किया गया आयोजन।
भीम प्रकाश बौद्ध भारत समाचार
झाबुआ जिले की जनपद पंचायत पेटलावद में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के तत्वाधान मे आयोजित लाडली लक्ष्मी एवं हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद पंचायत क्षेत्र के हितग्रागियो को लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत नहीं नहीं बालिकाओ को मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिया गया। पेटलावद नगर में आज दिनांक 10/01/2023 मंगलवार को स्थानीय गायत्री मंदिर प्रांगण पेटलावद में लाडली लक्ष्मी हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को लाभ हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ हि इस कार्यक्रम में उपस्थित छोटी छोटी बालिकाओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत मुख्य अतिथिओं के द्वारा सम्मानित किया गया। पेटलावद क्षेत्र की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में गरीब वर्ग के लोगों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना एक वरदान साबित हुई हैं। क्योंकि यह योजना बालिकाओं को एक सुरक्षा कवच के रूप में वरदान प्रदान करती है। सभी अतिथियों का स्वागत महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती ज्योति बैरागी द्वारा किया गया। और कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अजनार अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष रमेश सोलंकी एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।