बागली विधायक पी.एस. कन्नौजे ने लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन सीतावन मंडल में किया।
रामलाल सोलंकी बौद्धिक भारत समाचार
बागली विधायक माननीय पहाड़सिंह जी कन्नौजे लगातार बागली विधानसभा के विकास कार्यों तीव्रता के साथ कार्य कर रहे हैं कल बागली विधायक कन्नौजे ने ग्राम पंचायत मिर्जापुर पर पहुंचे ग्रामीण जनों ने हर्षोल्लास के साथ विधायक कन्नौजे का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तत्पश्चात जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक कन्नौजे एवं स्थानीय नेताओं का स्वागत किया और गांव के वरिष्ठ सम्मानीय समाजसेवीयो का विधायक कन्नौजे ने पुष्प माला से स्वागत किया विधायक कन्नौजे ने ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया है वह प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से अवगत कराया विधायक कन्नौज ने बताया कि मिर्जापुर में आज लगभग एक करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाली पानी की टंकी के निर्माण के पश्चात मिर्जापुर में जो पानी की समस्या थी उसका समाधान होगा एवं हमारे गांव की माता बहनों को दूरदराज से पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा इसके पश्चात पिपलिया लोहार में ग्रामीण जनों ने विधायक कन्नौजे का स्वागत सत्कार किया विधायक कन्नौजे ने अपने उद्बोधन में नवीन महाविद्यालय उदय नगर, धाराजी घाट, सीता मंदिर के जीर्णोद्धार, तराना की परिक्रमा सड़क और छोटे-बड़े कई कार्यों की जानकारी देते हुए अपना उद्बोधन दीया और पिपलिया लोहार में लगभग 44 लाख 50 हजार से बनने वाली पानी की टंकी का भूमि पूजन किया इसके बाद उदयनगर पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर सरपंच एवं ग्रामीण जनों की विशेष उपस्थिति में स्वागत सत्कार किया गया विधायक कन्नौजे ने अपने उद्बोधन में कहां की उदय नगर में दो करोड़ 60 लाख से बनने वाली पानी की टंकी का कार्य गुणवत्ता को ध्यान में रख कर किया जावे एवं उदय नगर के ग्रामीण जनों को जल्द से जल्द योजना का लाभ घर घर पहुंचे उक्त कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष खुशी लाल जी राठौड़ विधायक प्रतिनिधि भरत राठौड़, हीरालाल दांगी ,जाम सिंह रावत ,अजय शर्मा, सुरजीत कछुआ ,जनपद सदस्य ओम प्रकाश चौहान ,सरपंच विजेंद्र सिसोदिया, मनीष जयसवाल ,लक्ष्मण कर्मा, रमेश कन्नोजे,मोहन बामनिया ,वीरेंद्र सिसोदिया, अशोक शर्मा कमलेश रावत ,शेखर रावत,मुकेश ठाकुर, दिनेश रावत, पप्पू रावत, मुकेश प्रजापत, अक्षय नामदेव, पंकज जैन, मनोज सूर्यवंशी, निलेश महेश्वरी, सुनील जायसवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अंकित जैन द्वारा किया गया।