Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट करने के मामले में करीबन 49 लोगों में पकड़े गए अभ्यर्थियों में 90 प्रतिशत सांचौर,चितलवाना,करड़ा और झाब थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

0 243

सरपंच का बेटा और रेलवे का निलंबित कार्मिक निकला मास्टरमाइंड

प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा निकाली गई वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा में उदयपुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर आउट करने के मामले में करीबन 49 लोगों पर एफआईआर की। जिसमें 46 अभ्यर्थी है, जबकि तीन लोग पेपर आउट करने के सरगनाओं से जुड़े है। पकड़े गए अभ्यर्थियों में 90 प्रतिशत सांचौर ,चितलवाना, करड़ा और झाब थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें मुख्य सरगना सुरेश ढाका और भूपेंद्र बिश्नोई है। ढाका अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र के अचलपुर ग्राम पंचायत का पुत्र सुरेश ढाका पिछले लंबे समय से जयपुर में रहकर कोचिंग सेंटर चलाता है। इसके साथ सुरेश द्वारा राज्य के कई मंत्रियों के ट्वीट हैंडल व फेसबुक पेज को ऑपरेट करता है। सुरेश के साथ भूपेंद्र बिश्नोई नाम का युवक भी शामिल है, जो रेलवे का निलंबित कार्मिक है। दोनों ने जयपुर से पेपर लेकर अपने रिश्तेदार हेड मास्टर सुरेश बिश्नोई को भेजा। यह सुरेश चितलवाना के ठेलिया की संस्कृत स्कूल में हेड मास्टर लगा हुआ है। हेड मास्टर ने पूरा प्लान तैयार करते हुए प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 से 15 लाख में सौदा तय करके बस में पेपर पढ़वा रहा था। वहीं दूसरे वाहन से बस पर नजर बनाए हुए था। इस दौरान पुलिस ने बेकरिया थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करके बस को पकड़ लिया। इसके अलावा हेड मास्टर सुरेश और पेपर सॉल्व करने वाले डाक्टर भजन लाल को भी गिरफ्तार करके पूरे नकल गिरोह का भंडाफोड़ किया था। उदयपुर में हुई कार्रवाई में ज्यादातर छात्र जालोर जिले के रहने वाले है। पेपर आउट करने वाले मास्टरमाइंड भी इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे में उदयपुर पुलिस से मिल रहे इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा जालोर जिले के गांवों में भी देर रात को जगह जगह दबिश देकर गिरोह से जुड़े लोगों को उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.