Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

तप अनुमोदना का भव्य वरघोडा निकलेगा आज, मचेगी घुम  

0 17

                         ( माणकमल भंडारी ) 

भीनमाल  / झाबुआ ।

                           गुरु समर्पण चातुर्मास समिति के अंतर्गत मुनिराज रजतचन्द्र विजय म सा एवं मुनि जीतचंद्र विजय म. सा. की निश्रा में तपस्या की झड़ी लगी हुई है। 

                        बुधवार को कुमारी प्रिया राजेंद्र राठौड़ के 21 उपवास के अवसर पर चौविसी का भव्य आयोजन लक्ष्मीबाई मार्ग पर हुआ । गुरुवार को तप अनुमोदना का भव्य वरघोड़ा राठौड़ के निज निवासी से शुरू होगा जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ चल समारोह बावन जिनालय मंदिर पहुंचेगा । वहां पर शासन माता पूजन, प्रभु वंदन, गुरु वंदन, धर्मसभा एवं प्रवचन आयोजन पश्चात तपस्वी का पारणा होगा एवं सकल जैन संघ का स्वामीवात्सल्य भी राजेंद्र राठौड़ झाबुआ द्वारा आयोजित किया गया है। 

                       मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि कुमारी दिशा जितेंद्र कांठी के 21 उपवास एवं उषा किरण कोठारी, मोनिका कोठारी को 14 उपवास की तपस्या चल रही है ।  सोमवार को ऋषभदेव बावन जिनालय से महावीर बाग तक चैत्य परिपाटी का भव्य आयोजन रखा गया है । प्रभु दर्शन धर्मसभा प्रतिष्ठा महोत्सव की घोषणा एवं अन्य आयोजन होंगे । चैत्य परिपाटी आयोजन श्रीमती सपना जयेश संघवी के मासक्षमण तप की पूर्णाहुति अनुमोदना में हस्तीमल संघवी झाबुआ द्वारा किया जा रहा है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.