भीनमाल नगर को पेयजल संकट से निजात दिलवाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजे1ट का कार्य दिसंबर २०२१ तक पूर्ण करवाने की मांग को लेकर गठित नर्मदा संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय उपखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और पीएम व सीएम के नाम संचालित हस्ताक्षर अभियान के ३० वे दिन मंगलवार को ओटसिंह राव, धनसिंह राठौड़, सुरेश वोरा, मेसाराम देवासी व कालूराम घांची अनशन पर रहे। दोपहर बाद क्षत्रिय घांची समाज भीनमाल द्वारा पार्षद जंयतिलाल घांची, भावनादेवी घांची,दीपाराम घांची, भाजपा नेता महादेवाराम घांची, पारस घांची व दिनेश भाटी के नेतृत्व में बड़ी सं2या में रैली के रूप में घांची समाज के लोग एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरनास्थल पहुंचे। यहां धरने में भाग लेकर समिति द्वारा संचालित आंदोलन का समर्थन करते हुए समाज के तरफ से पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। इसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां तहसीलदार रामसिंह राव को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि राजनीतिक व प्रशासनिक उदासीनता की वजह से नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजे1ट का कार्य करीब पांच वर्ष पीछे चल रहा है। वर्तमाल कार्य की स्थिति व राज्य सरकार द्वारा बजट आवंटन में कंजूसी के चलते वर्ष २०२५ तक भीनमालवासिंयो को नर्मदा का पानी मिलना मुश्किल लग रहा है। ज्ञापन में बताया कि भीनमाल विधानसभा क्षेत्र को क्रांस कर जालोर व आहोर विधानसभा क्षेत्र तक पानी की आपूर्ति हो रही है। इस प्रकार सरकार द्वारा भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के साथ पेयजल को लेकर चौथेला व्यवहार व अन्याय किया जा रहा है। वर्तमान में भीनमाल नगर सहित विधानसभा क्षेत्र में पेयजल का भारी संकट बना हुआ है। इस कारण प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के विरूद्व आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में दिसंबर २०२१ तक पानी उपल4ध करवाने की मांग की गई। जब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर वासुदेव, रतनाराम, मूलाराम, विराराम, विक्रम घांची, बाबुलाल, रमेशकुमार, नगाराम, प्रभुराम, हिरालाल, युकलकिशोर, वचनाराम, रणछोड़ाराम, पारसमल, सांवलाराम, नीतूकुमारी, वगताराम, कस्तुराम, जेमताराम, बगदाराम, जवाराम, बाबूलाल, भंवरलाल, पुनमाराम, कस्तूरीदेवी, प्याराराम, भागूदेवी, डायाराम, पुष्पादेवी, सुरेखा, ममता, रमीला, जोशना, ममता चौहान, गीतादेवी व भमरीदेवी सहित बड़ी सं2या में घांची समाज के लोग मौजूद थे। आंदोलन के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत कोरा द्वारा ज्ञापन सौपा जाएगा।
प्रशासन व समिति सदस्यो के बीच वार्ता विफल : आंदोलन के करीब डेढ़ माह बाद उपखडं अधिकारी जवाहरराम चौधरी, नर्मदा विभाग के अधिक्षण अभिंयता कांतिलाल कांत, अधिशाषी अभिंयता हरिराम चौधरी व कनिष्ठ अभिंयता अभिमंयु कुमार समिति के सदस्यो से वार्ता के लिए धरनास्थल पहुंचे। इनके द्वारा वर्तमान कार्य प्रगति से अवगत करवाते हुए आगामी ६ से १० माह में कार्य पूर्ण होने का विश्वास दिलाया। अधिक्षंण अभियंता कांतिलाल कांत ने कार्य की र3तार को बढ़ाने का विश्वास दिलाते हुए छह माह में पानी उपल4ध करवाने की बात कहते हुए धरना समाप्त करने की बात कही, लेकिन समिति के सदस्यो ने एक स्वर में ३१ दिसंबर २०२१ तक पानी उपल4ध करवाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन को जारी रखने व अगली कड़ी बड़ा रूप प्रदान करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर समिति के सदस्य शेखर व्यास, मोहनसिंह सिसोदिया, दिनेश दवे नवीन, श्रवणसिंह राव, भरतसिंह भोजाणी, शैतानसिंह भाटी, जबराराम भाटी, मोहनलाल परिहार, अधिव1ता बालूराम चौधरी, सतीश सैन, अशोकसिंह ओपावत, रामलाल राजपुरोहित, जोरसिंह देवड़ा, सुरेश मीडिया, कपूराराम माली, पार्षद प्रवीण एम दवे, सांवलाराम परिहार, पृथ्वीराज फुलवारिया व मांगीलाल गहलोत सहित बड़ी सं2या में समिति के सदस्य मौजूद थे।

भीनमाल शहर में १२ में से ९ उच्च जलाशय निर्माण के लिए नपा ने दी भूमि आंवटन की सहमति : नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजे1ट के तहत भीनमाल शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए १२ उच्च जलाशय(एसआर)का निर्माण जलदाय विभाग के मार्फत प्रस्तावित है, लेकिन उच्च जलाशय निर्माण के लिए नगरपालिका द्वारा भूमि का चिन्हीकरण व आंवटन नही करने की वजह से उ1त कार्य की प्रकिया लंबे समय से अटकी हुई थी। इस संबध में जलदाय विभाग द्वारा पत्र व्यवहार भी किया गया था, लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा गंभीरता से नही लिया गया था। धरना प्रदर्शन के बाद नपा अध्यक्ष विमलासुरेश बोहरा व अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य ने सोमवार को १२ मेंसे ९ उच्च जलाशय जगजीवनराम कॉलोनी, आदर्श नगर, फाफरिया हनुमानजी मंदिर के पास, नटबस्ती, नीलकंड महादेव मंदिर के पीछे, एसडीएम कार्यालय परिसर, श्रीगुरू शांतिनगर परिसर रामसीन रोड़, पूनासा मार्ग व जसंवतपुरा मार्ग पर स्थित अशोक नगर में उच्च जलाशय निर्माण के लिए भूमि आंवटन के लिए सहमति प्रदान की गई।
१४बीचआई०१ व ०२- एसडीएम कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे सदस्य व ज्ञापन सौपते घांची समाज के लोग।