माउंट आबू । दुर्गम रास्तों से होकर गुरु शिखर से 15 किलोमीटर दूर शेरगांव पहुंचे सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा वहां के निवासियों की स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण किया ।

सरकारी विभाग की टीम सुदूर शेरगांव तक पैदल चल कर कोविड वैकसीनेशन अन्य चिकित्सा दवाइयों एवं सरकारी योजना सम्बन्धित जानकारी शेरगांव के लोगों को दी ।लोगों को सरकारी योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। सरकारी विभाग की टीम मे प्रभुराम (पटवारी ओरिया), संतोष डोडियार (कृषि पर्यवेक्षक आेरिया) , शेतानसिह , सतीश ,दीपक (चिकित्सा कर्मी आबूपर्वत) , मानसिंह (पंचायत सहायक ओरिया), प्रेमाराम वार्ड पंच सरपंच प्रतिनिधि ओरिया शामिल रहे ।