माउंट आबू में नवनियुक्त SDM के खिलाफ वन विभाग के कर्मचारियों ने कलेक्टर, वनमंत्री और सीएम को की शिकायत
माउंट आबू | जिले के नवनियुक्त माउंट आबू उपखंड अधिकारी कनिष्क कटारिया के खिलाफ वन विभाग के कर्मचारी संघ ने शिकायत की है। मामला इस हद तक बढ़ गया कि राजस्थान अधिनस्थ कर्मचारी संघ जिला सिरोही की ओर से इस मामले को लेकर कलेक्टर से लेकर राजस्थान सरकार के वन मंत्री तथा मुख्यमंत्री तक का ज्ञापन भेज कर एसडीएम की शिकायत कर दी। कर्मचारी संघ ने ज्ञापन में उपखंड अधिकारी माउंट आबू द्वारा प्रताड़ित करने और बिना कारण कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आरोप लगाया।राजस्थान अधिनस्थ कर्मचारी संघ जिला सिरोही के अध्यक्ष नरपत सिंह ने बताया कि माउंट आबू एसडीएम कनिष्क कटारिया वन कर्मचारियों को बिना वजह परेशान कर रहे हैं। वन कर्मचारियों को मिलने पर फटकार लगा रहे है और करियर खराब करने की धमकी दे रहे हैं।