प्रशासन गांवों के संग अभियान का गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पिछले लम्बे समय से जो काम नहीं हो पा रहे थे वो शिविर में एक ही दिन में हाथों-हाथ हो गए। किसी व्यक्ति को आवास का पट्टा मिला तो किसी को बिजली कनेक्शन हुआ। शिविर सचिव व विकास अधिकारी हनुवीर विश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का हाथोंहाथ निस्तारित करने का उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान का मुख्य लक्ष्य है।

एसडीएम हंसमुख कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से आयोजित शिविर उन गरीब परिवार के लिए बना है जो सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगा पाते है। इस तरह के शिविर आयोजित होने पर आमजन की समस्याओं का निस्तारण होता है। सरपंच अलका रावल ने रोडवेज बसों का ठहराव के साथ गांव की समस्याओं के बारे में बताते हुए समाधान की मांग की। ग्राम विकास अधिकारी ईश्वरलाल रावल ने बताया कि अतिथियों के हाथों पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में 6 एपीएल व बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन हाथों-हाथ दिया गया। प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति 1, अपना खेत अपना काम के आवेदन की स्वीकृति 7, नवीन जॉब कार्ड 62, व्यक्तिगत शौचालय 2, श्रमिक कार्ड 22 जारी किए गए। इस अवसर पर तहसीलदार मादाराम मीणा,जिला परिषद सदस्य किरण राजपुरोहित पचायत समिति सदस्य पोसाराम देवासी व पेमाराम देवासी, उप सरपंच कालूराम देवासी, वार्ड पंच ईश्वरसिंह दहिया, किशनलाल देवासी, मरगा देवी, , अतिरिक्त विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल, पीईओ देवाराम गर्ग, पीईईओ मुकेशकुमार शर्मा, एसबीएम शाखा के भंवरलाल रावल, एएनएम सौम्या टी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गोदावरी रावल , सनेह लता, रोजगार सहायक ताराराम गर्ग, पंचायत सहायक भरत गुरू आदि उपस्थित थे।